ITI धारकों के लिए सुनहरा मौका, इंडियन आर्मी में ग्रुप-C के 194 पदों पर भर्ती शुरू

Vacancy 2025: भारतीय सेना में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इसके भर्ती अभियान के तहत कुल 194 खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर से इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे.

आवेदन की योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा आईटीआई की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता भी महत्वपूर्ण है.

उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम और छाती का साइज़ 81.5 सेंटीमीटर होना चाहिए. यह शारीरिक मापक क्षमता आर्मी की सख्त नियमावली के अनुसार तय की गई है.

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से कुल 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे.

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यह वेतन और भत्ते देश सेवा करने का अवसर और सम्मान दोनों प्रदान करते हैं.

अप्लाई कैसे करें?
  • इस भर्ती में आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको भर्ती के नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा.
  • इसके बाद इसमें अपनी सभी जानकारी हाथ से सही-सही भरनी होंगी.
  • अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ सही जगह पर चिपकाएं. 5 रुपये से पोस्टल स्टैंप के साथ इसे आर्मी द्वारा बताए पते पर भेज दें.
  • पता है-कमांडेंट, 505 आर्मी बेस वर्कशॉप, दिल्ली कैंट, दिल्ली-110010.
  • फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स में जरूर अटैच करें.

इसे भी पढ़ें:-PM Modi आज युवाओं के देंगे बड़ी सौगात, 62,000 करोड़ की नई योजनाओं की करेंगे शुरुआत  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *