एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, डकैती, रंगदारी और लूट समेत 18 से ज्यादा दर्ज थे मुकदमे

Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अपराध की दुनिया से जुड़ा एक और बड़ा चेहरा पुलिस के एनकाउंटर में खत्म हो गया। शुक्रवार देर रात बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली जंगल में पुलिस और कुख्यात बदमाश मेहताब के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी अपराधी ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना की पूरी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इलाके में मेहताब की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने पहुंची. पुलिस ने उसे घेर लिया, लेकिन तभी अपराधियों ने अचानक पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मेहताब को गंभीर चोटें आईं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फायरिंग के दौरान एक दरोगा और एक कांस्टेबल भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, शामली के रसूलपुर निवासी मेहताब पर डकैती, रंगदारी और लूट समेत 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।

सोना-चांदी और पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर बड़ी मात्रा में कारतूस एक मोटर साइकिल और लूट गया सोना चांदी बरामद किया है। पुलिस की माने तो मेहताब का खुद का गैंग था। जिसे लीड करते हुए वह आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। इस शातिर बदमाश की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।

अपराधियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस तैयार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेहताब की मौत से इलाके में अपराधियों में डर का माहौल फैल गया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को सबक सिखाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.

मुजफ्फरनगर पुलिस की यह मुठभेड़ जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है. मेहताब जैसे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी और उन्हें कानून के हवाले करने से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है.

इसे भी पढ़ें:-ITI धारकों के लिए सुनहरा मौका, इंडियन आर्मी में ग्रुप-C के 194 पदों पर भर्ती शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *