Bollywood: रणवीर सिंह की दो साल बाद सिनेमाघरों में वापसी हुई है. इस बार वह एक्शन अंदाज में लौटे हैं और आज रणवीर सिंह की धुरंधर रिलीज हो गई है. फिल्म का उरी फेम डायरेक्टर निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं. फिल्म की ड्युरेशन तीन घंटे 34 मिनट की है. जिसमें अक्षय खन्ना की वायरल एंट्री इस सफलता का सबसे बड़ा आकर्षण बन गई है.
धुरंधर ने बड़ी एक्शन फिल्मों को पीछे छोड़ा
धुरंधर की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने तीन दिनों में कई बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की ₹152 करोड़ की ग्रॉस कमाई अब टाइगर श्रॉफ की बागी 3 (₹137 करोड़), ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा (₹135 करोड़), और सनी देओल की जाट (₹110 करोड़) से ज्यादा है. मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए, धुरंधर को बाकी हफ्ते में भी आसानी से ₹250 करोड़ पार कर लेने चाहिए. यह अपने दूसरे हफ्ते में कैसे टिक पाती है ये आने वाले तीन दिनों में ही साफ हो जाएगा.
धुरंधर की कहानी
फिल्म की कहानी मिशन धुरंधर की है. शुरुआत कंधार विमान अपहरण से होती है और उसके बाद संसद पर आतंकी हमले का भी जिक्र आता है. इन सब घटनाओं को देखने के बाद एक मिशन को अंजाम दिए जाने का फैसला लिया जाता है. भारत एक शख्स को पाकिस्तान भेजता है और वहां के अंडरवर्ल्ड को नेस्तनाबूद करने की जिम्मेदारी देता है. यह शख्स रणवीर सिंह है, और वह कराची के कुख्यात लयारी टाउन में जाकर रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना का भरोसेमंद बनने की कोशिश करता है. फिल्म की लेंथ बहुत ज्यादा है. इसी लंबाई की वजह से कहानी थोड़ी खींची हुई लगती है और सीन भी खिंचते हुए से जान पड़ते हैं.
धुरंधर के लिए ऑस्कर के हकदार हैं अक्षय खन्ना
सोमवार (8 दिसंबर) को फराह ने इंस्टाग्राम पर एक फैन एडिट रील शेयर की, जिसमें धुरंधर में अक्षय खन्ना के सीन की एक क्लिप और तीस मार खान का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें अक्षय कुमार अक्षय को देखकर कहते हैं, “वो रहा मेरा सुपरस्टार, मेरा ऑस्कर.” रील पर लिखा था, “धुरंधर में अक्षय खन्ना को रहमान डकैत के रूप में देखने के बाद हर कोई.”
रील शेयर करते हुए, फराह ने हंसने वाले इमोजी जोड़े और लिखा, “अक्षय खन्ना सच में ऑस्कर के हकदार हैं (ताली बजाने वाले इमोजी)” हालांकि यह साफ नहीं है कि फराह ने अभी तक धुरंधर देखी है या नहीं, फिर भी वह अक्षय की तारीफ कर रही हैं और उनके लिए फैन्स के प्यार को सराह रही हैं.
इसे भी पढ़ें:-OICL में नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, अप्लाई करने की लास्ट डेट करीब