Movie: बाक्स आफिस पर आगामी सितंबर की शुरुआत में ही कई फिल्में धूम मचाने वाली है, धमाकेदार तरीके से होने वाली अगले हफ्ते यानी 4-5 सितंबर के बीच कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. हिंदी के साथ साथ अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होनी वाली इन फिल्मों में भरपूर एक्शन, रोमांच, थ्रिलर और ड्रामा देखने को मिलेगा. सिनेमा लवर्स के लिए अगला हफ्ता बहुत ही एंटरटेनिंग होगा. यहां जानिए इस लिस्ट में किन फिल्मों का नाम शामिल है.
रिलिज होने वाली फिल्में
बागी 4
बागी फ्रेंचाइजी की इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म में एकबार फिर आपको टाइगर श्रॉफ का एक्शन देखने को मिलेगा. साथ ही फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसी हसीनाएं अपने ग्लैमर का तड़का लगाएंगे.
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलने वाला है. ये हिंदी फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
2. दिल मद्रासी
इस मूवी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. इसमें शिवाकार्तिकेय के अलावा रुक्मिणी वासंथ और विद्युत जामवाल हैं. एआर मुरुगदास की ये तमिल फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
3. द बंगाल फाइल्स
विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को बंगाल के इतिहास पर बनाया गया है. स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती औरअनुपम खेर के साथ पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं.
4. केडी: द डेविल
4 सितंबर को रिलिज होने वाला फिल्म द डेविल संजच दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा पतेही जैसे स्टार्स का दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी 1970 के दशक पर बेस्ड है और इसमें आपको गैंगस्टर्स के बीच गैंग वॉर देखने को मिलेगा.
5. 31 डेज
रोमांच, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर डेज फिल्म जो 5 सितंबर को रिलिज हो रही है. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें निरंजन कुमार शेट्टी, पज्वली सुवर्णा, चिल्लर मंजू और अक्षय कारकला जैसे स्टार्स शामिल हैं.
6. घाटी
इस फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का शेट्टी का गजब का परफॉर्मेंस देखने को मिला है. यह फिल्म मादक पदार्थों की तस्करी पर आधारित है. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
7. नानखटाई
इस फिल्म मे 3 अलग–अलग किरदारों की अलग कहानी और अलग दुनिया के बारे में बहुत ही सिंपल और बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. स्टार कास्ट पर गौर करें तो इसमें हितेन कुमार, मित्रा गढ़वी, मयूर चौहान, ईशा कंसारा, दीक्षा जोशी समेत कई कलाकर नजर आएंगे. ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
द गर्लफ्रेंड
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का फैंस पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में दीक्षित शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे.
हॉन्टेड 3D- घोस्ट्स ऑफ द पास्ट
मिमोह चक्रवर्ती की ‘हॉरर फिल्म हॉन्टेड 3D- घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में चेतना पांडे भी नजर आएंगी.
इसे भी पढ़ें:-सेलिब्रिटीज़ क्यों पसंद करते हैं एल्कलाइन वाटर? जानें नॉर्मल पानी से कितना होता है अलग