OTT: कई बार ऐसी फिल्में जो थिएटर में खास कमाल नहीं कर पातीं, ओटीटी पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा देती हैं. ऐसी ही एक तमिल फिल्म हाल ही में ओटीटी पर आई है, जो अपने दमदार सस्पेंस, रहस्यमयी कहानी और चौंकाने वाले क्लाइमेक्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म का नाम है ‘मारगन’, जो इस समय ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में पूरी तरह सफल रही है.
‘मारगन’ की कहानी
पहला सीन देखकर ही दिमाग हिल जाएगा और फिर आप क्लाइमैक्स तक पूरी फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. मारगन फिल्म की शुरुआत में एक लड़की की अजीबोगरीब तरीके से हत्या होती है. लड़की की डेड बॉडी काली हो जाती है. फिर इस मर्डर केस की जांच में पुलिस जुटती है. लेकिन किलर कोई सुराग नहीं छोड़ता, जिससे उसका पता लगाने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो रहस्य और भी गहराता जाता है. खास बात है कि फिल्म में सस्पेंस का ऐसा जबरदस्त तड़का लगाया गया है कि आप आखिर तक किलर का पता नहीं लगा पाएंगे. आखिर में ऐसा खुलासा होता है, जो देखकर आप चौंक जाएंगे. यह मूवी शुरू से लेकर आखिरी तक बांधे रखती है.
फिल्म को मिली है इतनी रेटिंग
ये फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर चल रही है. अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं. इस मूवी को IMDB ने 10 में से 6.8 की रेटिंग दी है. मूवी में विजय एंटनी मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ पी. समुथिरकानी, महानदी शंकर, विनोद सागर, रामचंद्रन धुरिराज जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान, ऐसे करें आवेदन