Thamma: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ थिएटर्स में छा गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काबू कर लिया है और जमकर नोट छाप रही है. पहले दिन के शानदार कलेक्शन के बाद अब ‘थामा’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. ‘थामा’ दूसरे दिन भी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
ओपनिंग डे पर ‘थामा’ का धमाका
‘थामा’ ने अपने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह अहान पांडे की फिल्म सैयारा की ओपनिंग से ज्यादा है, क्योंकि सैयारा ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘थामा’ की थिएटर ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सुबह के शो में 13.92% दर्शक आए. दोपहर के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ी और ऑक्यूपेंसी 21.22% रही. वहीं, शाम के शो में यह आंकड़ा 19.98% रहा. ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में शामिल हैं. यह फिल्म वैम्पायर की कहानी को नए अंदाज में पेश करती है.
थामा की कहानी
थामा की कहानी शुरु होती है 323 बीसी से. सिकंदर अपने साथियों के साथ जंगल में जा रहा होता है और उसी समय बेताल का शिकार बन जाता है. ये फिल्म की शुरुआत है. कुछ अटपटी लगती है. लेकिन इसके बाद जैसे ही फिल्म वर्तमान में आती है पूरी कहानी ही बदल जाती है. रश्मिका मंदाना ताड़का बनी है जो बेताल है. एक दिन एक भालू की वजह से उसकी मुलाकात आयुष्मान खुराना से होती है. फिर एक दिन एक ऐसा काम होता है कि आयुष्मान बेताल बन जाता है और बेतालों की दुनिया का शैतान थामा (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) आजाद हो जाता है. फिर भेड़िया भी आता है और उसको भी ताकत हासिल करनी है. कुल मिलाकर इस फिल्म में स्त्री, मुंज्या और भेड़िया का कनेक्शन मिलता है और डायरेक्टर ने बखूबी इस कनेक्शन को बनाया है.
‘थामा’ की स्टार कास्ट और बजट
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ को आदित्य सरपोटदार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदार में नजर आए हैं. ‘थामा’ में सत्यराज, अभिषेक बनर्जी और नोरा फतेही का कैमियो भी है. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए है.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू ने सबरीमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानिए क्या है इसकी मान्यता