वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 जुलाई के वाराणसी आगमन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। बीएचयू सहित अन्य अस्पतालों में जहां सेफ हाउस बनाए जाएंगे, वहीं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम की तैनाती भी की जाएगी। पीएम की फ्लीट के लिए भी प्रोटोकॉल के हिसाब से एंबुलेंस और उसमें विशेषज्ञों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें सरकारी अस्पतालों के साथ ही कुछ निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी लगाई जाएगी। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए नियमानुसार बीएचयू अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट के पास के अस्पताल में भी सेफ हाउस बनाया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगवाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी पीएम जायजा ले सकते हैं, ऐसे में यहां भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इधर, शनिवार को सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने मेडिकल आफिसर डॉ. अतुल सिंह के साथ सीएचसी मिसिरपुर का दौरा कर यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति को देखा। इसके अलावा मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भी लगे प्लांट सहित अन्य जगहों पर काम समय से पूरा कराने को कहा गया है।