संपूर्णानंद में होगी पीएम मोदी की जनसभा, रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का कमिश्नर डीएम ने किया निरीक्षण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर काशी वासियों को सौगात देने के साथ ही संपूर्णानंद में जनसभा करेंगे। इस सभा में कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कम से कम लोगों को ही इसमें बुलाने की रणनीति बन रही है। पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर शनिवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी विभागों को अलर्ट किया है। अभी पूरा कार्यक्रम पीएमओ को फाइनल करना है। फिर भी प्रशासन अपनी तैयारियों को मुकम्मल करने में लगा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि संपूर्णानंद में जनसभा अभी प्रस्तावित है। लेकिन अंतिम निर्णय पीएमओ को लेना है। यहां की सभा के लिए कोविड प्रोटोकाल प्राथमिकता पर है। मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग के अलावा डाक्टरों की टीम रहेगी। जानकारी के अनुसार बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाली सभा, काशी विश्वनाथ मंदिर तक के कार्यक्रम को फाइनल किया जा रहा है। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने बीएचयू, संपूर्णानंद का निरीक्षण किया। बीएचयू से रुद्राक्ष के बीच साफ सफाई, सड़कों को दुरूस्त कराने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया है। आठ महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 65 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेेेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 30 नवंबर को देव दीपावली पर काशी आए थे। संपूर्णानंद के चीफ प्राक्टर प्रो. शैलेश मिश्र ने बताया प्रशासन से अभी कोई पत्र नहीं आया है। कुछ प्रशासनिक अधिकारी यहां आए थे। परिसर का निरीक्षण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *