लखनएउएफ। एसजीपीजीआई में शनिवार को हड्डी विभाग की ओपीडी शुरू हो गई है। यहां सोमवार से शनिवार तक नवीन ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर मरीजों को देखा जाएगा। यहां नए व पुराने, दोनों मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। गौरतलब है कि संस्थान में पहले एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में हड्डी विभाग की ओपीडी चल रही थी। ट्रॉमा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद इस विभाग की ओपीडी बंद कर दी गई थी। अब इसे नए सिरे से शुरू किया गया है। शनिवार को ओपीडी में मरीज देखे गए। सोमवार से नियमित ओपीडी चलेगी। निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि ओपीडी में फॉलोअप वाले मरीजों के साथ ही नए मरीजों को भी परामर्श दिया जाएगा। वहीं जरूरतमंदों को भर्ती भी किया जाएगा। इसके लिए 12 बेड की व्यवस्था की गई है। विभाग में चार डॉक्टर हैं। वहीं एपेक्स ट्रॉमा सेंटर को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने से अभी हादसे में घायल होने वालों को भर्ती करने की कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि निदेशक का कहना है कि इसके लिए नए ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।