ऑनलाइन परीक्षा में हर विद्यार्थियों पर रहेगी प्रॉक्टर की नजर

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की 20 जुलाई से शुरू हो रही सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर की रेगुलर व कैरी ओवर ऑनलाइन परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की कड़ी निगरानी होगी। परीक्षार्थी अपने घर, किसी भी संस्थान, साइबर कैफे से दे सकेंगे। किंतु उनकी ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी आधारित ऑनलाइन प्रॉक्टर निगरानी करेंगे। अगर परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उन्हें परीक्षा से रोका या डिबार किया जा सकता है। बृहस्पतिवार को विवि प्रशासन ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जब विद्यार्थी परीक्षा दे रहा हो तो किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान कमरे में पर्याप्त उजाला हो और विद्यार्थी का चेहरा साफ दिखना चाहिए। विद्यार्थी ओवरहेड लाइटिंग को प्राथमिकता देंगे। विद्यार्थी के मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप में कैमरा और माइक्रोफोन अनिवार्य है। इसके बिना ऑनलाइन परीक्षा में वे शामिल नहीं हो सकेंगे। आस-पास कोई किताब नहीं होगी और दीवारों पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए। कमरे में किसी तरह की अतिरिक्त ध्वनि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले विद्यार्थियों को लॉगिन करना होगा। परीक्षा के 1.45 मिनट पूरा होने के बाद प्रश्नपत्र ऑटो सब्मिट हो जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। सभी पेपर में 50 सवाल होंगे और परीक्षा 1.30 मिनट की होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रो. त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान प्रॉक्टर्स की निगरानी होगी। किसी भी गलत गतिविधि को प्रॉक्टर विश्वविद्यालय को सूचित करेगा और विवि नकल के नियमों के तहत कार्रवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *