गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) द्वारा बताया गया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जनपद के 16 विकास खण्डो में उम्मीदवारो द्वारा कुल 42 नामांकन किये गये थे। जिसमें आज कुछ उम्मीदवारो द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। जिसमें करण्डा में 1, जखनियॉ में 1, देवकली 1, बाराचवॅर 2, मरदह 2, सैदपुर 1, सादात 1 तथा मनिहारी में 4 नामांकन किये गये थे जिसमें 1 नामांकन पत्र रद्द तथा 1 नामांकन पत्र वापस लिया गया।