गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर (बंधवा) में रविवार की सुबह खाना बनाते समय गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई। परिजनों ने लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। मालूम हो कि नगर के शास्त्रीनगर (बंधवा) निवासी रीता चौहान आज सुबह गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस रिसाव की वजह से आग लग गई। जब तक रीता चौहान आग बुझाने की कोशिश करती, तब तक आग फैल गई। वह चिल्लाते हुए बाहर भागी। परिजनों द्वारा आग-आग की शोर सुन पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। किसी तरह बालू, पानी डालकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की इस घटना में टीवी, फ्रिज, बेड, सिलाई मशीन, बच्चों का कापी-किताब, अनाज, कपड़ा सहित गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। गौरतलब है कि रीता के पति नरेंद्र चौहान का पहले ही निधन हो चुका है। वह मजदूरी और सिलाई कर किसी तरह तीन बच्चों का पालन-पोषण करती है। आग में हजारों का नुकसान होने से उसके सामने गृहस्थी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है।