गोरखपुर। जिले के चौरीचौरा की घटना पर पहली बार एक हिंदी फिल्म का निर्माण होने जा रहा है। फिल्म का नाम 1922 प्रतिकार चौरीचौरा है। यह जानकारी गुरुवार को विजय चौक स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म निर्देशक अभिक भानु ने दी। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता रवि शंकर खरे ने बताया कि चौरीचौरा शताब्दी वर्ष समारोह में चार फरवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन हो रहा था तब उन्होंने कहा कि चौरीचौरा एक कांड नहीं, बल्कि एक संग्राम था। तभी से हमने इस पर शोध शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कलाकार ही काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग जिले के बेलघाट, कौवाबाग सहित आसपास क्षेत्रों में की जाएगी। शूटिंग की शुरुआत 20 जुलाई से शुरू होकर 50 दिनों तक चलेगी। इस दौरान फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर विशाल श्रीवास्तव, दीपांकर मंडल, अमित सिंह पटेल, राजेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, गौरव खरे, हरीश शर्मा, अतुल पांडेय, अंजू खरे, मनोज गुप्ता, दिलीप, अनुभव शर्मा, योगेंद्र बहादुर खरे, सुषमा खरे, प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी, संजय, राजेश, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।