जनपद में किए गए कुल 42 नामांकन, एक खारिज

गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) द्वारा बताया गया कि प्रमुख क्षेंत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जनपद गाजीपुर के 16 विकास खण्डो में उम्मीदवारो द्वारा कुल 42 नामांकन किये गये जिसमें करण्डा में 3, कासिमाबाद में 2, जखनियॉ में 3, जमानियॉ 2, देवकली 2, बाराचवॅर 4, भदौरा 2, भॉवरकोल 1, मरदह 6, मुहम्मदाबाद 2, रेवतीपुर 1, बिरनो 2, सैदपुर 3, सदर 2, सादात 3 तथा मनिहारी में 4 नामांकन किये गये जिसमें 1 नामांकन पत्र खारिज किया गया। कुल नामांकन पत्रो की संख्या 41 जो वैध पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *