Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है. इस दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, मतदान केंद्रो के बार सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
पत्नी संग मतदान करने पहुंचे उपराष्ट्रपति
वहीं, बात करें अब तक के चुनाव आकड़ों की, तो सुबह 11 बजें तक दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर 19.95 फीसदी मतदान हो चुका है. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ मतदान करने के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पहुंचे. और दोनों ने अपना अपना मतदान किया.
11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान हुआ
सेंट्रल दिल्ली- 16.46 %
पूर्वी दिल्ली- 20.03 %
नई दिल्ली- 16.80 %
उत्तर दिल्ली- 18.63 %
उत्तर पूर्वी दिल्ली-24.87 %
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 19.75 %
शाहदरा- 23.30 %
दक्षिण दिल्ली- 19.75 %
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 19.66 %
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 21.90 %
पश्चिमी दिल्ली- 17.67 %
इसे भी पढें:-PM Modi in Mahakumbh: आज संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल