गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी के लंका मेरेज हाल में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष (उपमंत्री) प्रभुनाथ चौहान के जनपद प्रथम आगमन पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने को एक छोटा कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा राज्य पिछड़ा आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हृदय से आभार जताते हुए इसे कार्यकर्ताओ का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लोगो ने ही उन्हें इस लायक बनाया है और जो जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है, उसका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, शासकीय अधिवक्ता द्वय अजय पाठक, जयसूर्य भट्ट, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गिरिजा पांडेय, उपाध्यक्ष, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा, रोहित अग्रवाल, लव त्रिवेदी, विनय कुमार सिंह, ऋषि चतुर्वेदी, आनंद तिवारी, विशाल, टमाटू राय, अरविंद सिंह, असित सेठ, सरदार चरनजीत सिंह, सभासद समरेंद्र सिंह, अमरनाथ दुबे, काकू सिंह, विनोद वर्मा, अजय कुशवाहा, वीरेश वर्मा, रामशब्द सिंह, श्याम चौधरी, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता तथा संचालन रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा ने किया।