गाजीपुर। जिले के 16 ब्लाकों पर शनिवार की सुबह 11 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया। नामांकन स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। कई बैरिकेडिंग पर अंदर जाने को लेकर पुलिस कर्मियों से लोगों से बहस भी होती रही। मतदान कार्य में किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले, इसके मद्देनजर ब्लाकों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर अन्य लोगों के आवागमन प्रतिबंध लगाया गया है। बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस कर्मी मतदाताओं के अन्य किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। मतदान स्थलों के आसपास की गई बैरिकेडिंग पर अंदर जाने के लिए कई बाइक और चारपहिया वाहन सवारों की पुलिस से बहस भी हो रही है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मुहम्मदाबाद ब्लाक सहित अन्य कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सख्त हिदायत दिया कि कोई भी किसी प्रकार से आचा संहिता का उल्लंघन न कर पाए। जो भी नियम-कानून की अनदेखी करें, उसके साथ सख्ती से पेश आते हुए कार्यवाही की जाए। शाम तीन बजे तक मतदान का कार्य चलेगा। इसके बाद समाप्ति तक मतों की गणना का कार्य किया जाएगा।