भाजपा के 17 प्रत्याशी निर्विरोध बने ब्लॉक प्रमुख, तीन ब्लॉकों के लिए मतदान आज

गोरखपुर। जिले के 20 में से 17 ब्लाकों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित हुए है। सभी को शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया। अब सिर्फ तीन ब्लाकों उरुवां, बड़हलगंज और बेलघाट में ही दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं। इन ब्लाकों में शनिवार की सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी जिसमें तय हो जाएगा कि किसे जीत मिलेगी और किसके हाथ मायूसी लगेगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक ब्लाक प्रमुख पदों के निर्वाचन के लिए गुरुवार को सभी ब्लाकों में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई थी। इस दौरान 14 ब्लाकों में केवल भाजपा प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया, जिसके कारण वहां निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। शुक्रवार को नाम वापसी का दिन था। गुरुवार की रात में ही भाजपा पदाधिकारियों ने संवाद कर खजनी व सहजनवां ब्लॉक में प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों का मना लिया। यही वजह रही कि उन्होंने पर्चा वापस ले लिया। सहजनवां में भाजपा प्रत्याशी सहित चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। निर्दल प्रत्याशी रेखा व कोइल ने अपना पर्चा वापस ले लिया। सपा समर्थक कहे जा रहे सभाजीत भी पीछे हट गए। उनके प्रस्तावक एवं अनुमोदक ने उनसे प्राप्त अधिकार पत्र प्रस्तुत कर उनका पर्चा भी वापस ले लिया। इस तरह सहजनवां में भाजपा प्रत्याशी कवलदीप चौहान निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए। खजनी में भी निर्दल प्रत्याशी रंजना सिंह एवं कमलावती ने अपना पर्चा वापस ले लिया, जिससे वहां से भाजपा प्रत्याशी अंशु देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। खोराबार में दूसरी प्रत्याशी रमावती देवी ने पर्चा वापस ले लिया, जिससे भाजपा प्रत्याशी शिव प्रसाद जायसवाल के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। उधर उरूवां ब्लाक में खजनी से भाजपा विधायक संत प्रसाद की पुत्रवधु शांति देवी एवं निर्दल प्रभावती देवी ने पर्चा दाखिल किया था। शुक्रवार को इन दोनों में से किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। यहां विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *