लखनऊ। चार धाम की यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) तैयारी कर रहा है। आइआरसीटीसी अपनी डीलक्स टूरिस्ट लक्जरी ट्रेन ‘देखो अपना देश’ से यह यात्रा 18 सितंबर से कराएगा। यह ट्रेन बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम और द्वारिकाधीश की यात्रा कराएगी। महाराजा एक्सप्रेस जैसी सुविधाओं वाली डीलक्स टूरिस्ट लक्जरी ट्रेन ‘देखो अपना देश’ में कुल 156 यात्री दिल्ली सफदरजंग से सफर करेंगे। इसमें एसी फर्स्ट में 96 और एसी सेकेंड में 60 यात्री होंगे। कुल 15 रात और 16 दिन की यात्रा में बद्रीनाथ में बद्रीनाथ मंदिर, माना गांव और जोशीमठ के नरसिंघा मंदिर, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा बीच की सैर करायी जाएगी। इसके बाद ट्रेन का अगला पड़ाव रामेश्वरम में होगा। यहां रामेश्वरम व धनुषकोडी और द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, शिवराजपुर बीच की सैर करायी जाएगी। यात्रा के दौरान नौ रात डीलक्स ट्रेन में बने केबिन में बिताने का मौका मिलेगा। जबकि छह रात होटल में ठहरने की सुविधा होगी। ट्रेन के अंदर रेस्त्रां और होटल में खानपान की सुविधा आइआरसीटीसी मुहैया कराएगा। साथ ही एसी वाहनों से भ्रमण यात्रियों को कराए जाएंगे। पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकती है।