गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी के समीप हमीद सेतु से बुधवार की दोपहर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दिया। मछुआरों ने उसे पानी में निकाला। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक करीब 40 वर्षीय एक युवक आज दोपहर में हमीद सेतु पर पहुंचा और बाइक खड़ा कर गंगा में छलांग लगा दिया। यह देख पुल पर आवागमन करने वाले शोर-शराबा मचाने लगे। जैसे ही मछुआरों की नजर युवक पर पड़ी, वह नाव लेकर आगे बढ़े। काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की बाइक को कब्जे में ले लिया। बेहोशी की हालत में युवक को जिला अस्पताल भेजवाया। वही पुलिस युवक के मोबाइल के माध्यम से उसकी पहचान करने में जुट गई।