गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में सादात थाना पुलिस ने बीती रात कसबा में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास चोरी की योजना बनाते समय दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे में तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी में प्रयोग होने वाले औजार बरामद किया।
मालूम हो कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सादात थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान देर रात कसबा में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास चोरी की योजना बनाते समय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस के साथ ही चोरी करने का औजार बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज थाना के कोटियापुर सुरहन गांव निवासी मंगलदेव राजभर और यही अजय राजभर शामिल है। उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जो पूर्व में जनपद जौनपुर, आजमगढ़ से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग दिन में बाइक से घूमकर रैकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। एसओ ने बताया कि अभियुक्तों का चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उ.नि. महेंद्र कुमार यादव, हे.कां. रामराज, कां. अजय प्रसाद, सतीश कुमार, नीरज कुशवाहा, आयूष कुमार आदि शामिल रहें।