वाराणसी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के मिर्जामुराद में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का निर्माण जारी है। 12.30 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा निर्माण कार्य अब तक 50 प्रतिशत पूरा हो गया है। साल के अंत तक निर्माण पूरा हो जाएगा। नगर के प्रदूषण को कम करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन पर जोर दिया जा रहा है। बसों को चार्ज करने के लिए शहर में स्टेशन बनाया जाना है। शासन ने 11 स्थानों को चिह्नित कर नाम भी भेज दिया है। जमीन के कागजात भी सौंप दिए हैं। नगर निगम ने इलेक्ट्रिक वाहनों में दो व चार पहिया से लेकर बसों को चार्ज करने के लिए शहर में 11 चार्जिंग स्टेशन खोलने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए 11 स्थान भी तय कर लिए गए हैं। बहुत जल्द तय स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज होने शुरू हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी के लिए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंट्रूमेंट लिमिटेड से एमओयू किया गया है। अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा इस कार्य की देख-रेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर में कुल 25 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। फिलहाल प्रथम चरण में 11 स्थान चिह्नित हैं। दूसरे चरण में शेष 14 स्थान भी चिह्नित कर शासन को भेज दिए जाएंगे। मिर्जामुराद में एक जनवरी से शुरू हुआ कार्य 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।