वाराणसी। वाराणसी में डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई केस अभी नहीं मिला है, लेकिन गोरखपुर, देवरिया निवासी दो मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि के बाद शासन, प्रशासन सतर्क हो गया है। एयरपोर्ट और स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा से आने वाले यात्रियों का सैंपल लेकर उसे आईएमएस बीएचयू में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा, जिससे नए संक्रमण से निपटने में मदद मिल सके। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें कैंट रेलवे स्टेशन , मंडुवाडीह, सिटी स्टेशन, एयरपोर्ट और रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों की रोजाना सैंपलिंग कर रही हैं। इसके लिए सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय के निर्देशन वाली टीम लोगों की जांच कर सभी की सूची तैयार कर रही है। इसमें यात्रा कर आने वाले स्थान, नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा तैयार कर सीएमओ ऑफिस भी दिया जाता है। इससे किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसके बारे में समय से जानकारी मिल सके। साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। अगर कोई मरीज मिला भी तो उसके इलाज की पूरी व्यवस्था है।