युवा महोत्सव उड़ान में छात्रों ने ऑनलाइन दिखाई प्रतिभा

वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के युवा महोत्सव उड़ान-21 का आयोजन शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से संपन्न हुआ। सांस्कृतिक समिति की ओर से आभासी मंच पर साहित्य, संस्कृति और रंगमंच की 18 विधाओं में 85 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। रंगमंचीय विधा में सर्वप्रथम मोनो एक्टिंग में बीए द्वितीय वर्ष के अमन दुबे प्रथम रहे तो मिमिक्त्रस्ी में बीए द्वितीय वर्ष के सत्यम शिवेंद्र प्रथम रहे। सांस्कृतिक विधाओं में लाइट वोकल सोलो में बीकॉम प्रथम वर्ष की अनन्या आर्या प्रथम, वेस्टर्न वोकल सोलो में बीकॉम तृतीय वर्ष के प्रिवांशु कुमार दुबे, क्लासिकल वोकल में सत्यम शिवेंद्र प्रथम रहे। क्लासिकल डांस में बीकॉम की अवंतिका पांडेय, इंस्ट्रूमेंटल परकशन में उदय शंकर मिश्रा, इंस्ट्रूमेंटल नॉन परकशन में सत्यम शिवेंद्र प्रथम रहे। वहीं साहित्यिक विधाओं में निबंध अंग्रेजी में अमर्त्य कुमार, हिंदी में सोनू कुमार, संस्कृत में अमरजीत कुमार प्रथम रहे। काव्यपाठ अंग्रेजी में राहुल राज, हिंदी में विद्या वैभव भारद्वाज प्रथम रहे। वादविवाद हिंदी में रातिकेश पूर्णोदय तथा अंग्रेजी में चंदन सागर पटेल प्रथम रहे। प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। संयोजन डॉ. अनूप कुमार मिश्रा ने किया। डॉ. ऋ चारानी यादव, डॉ. संगीता जैन, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. प्रशांत कश्यप, डॉ. मीनू लाकड़ा, डॉ. वीएन दुबे, डॉ. एसएन पाठक, डॉ. हसन बानो, डॉ. तरु सिंह, डॉ. श्रुति अग्रवाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *