अजईपुर में दो एकड़ जमीन पर बौद्ध भिक्षुओं के लिए बनेगा गेस्ट हाउस

वाराणसी। काशी में आने वाले बौद्ध भिक्षुओं को अब यात्रा के दौरान रहने की समस्या नहीं होगी। भूटान सरकार की मदद से पिंडरा ब्लॉक के अजईपुर में उनके लिए गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। दो एकड़ जमीन पर बनने वाले गेस्ट हाउस के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन की तलाश शुरू हो गई है। मंगलवार को एसडीएम पिंडरा ने अजईपुर पहुंचकर यहां राजस्व अभिलेखों के आधार पर गेस्ट हाउस बनाए जाने के लिए जमीन की तलाश करने सहित अन्य कार्रवाई का जायजा लिया। भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं का आवागमन होता रहता है। इसमें भूटान सहित अन्य जगहों से आने वाले भिक्षुओं की सुविधा के लिए ही यहां गेस्ट हाउस बनाए जाने का फैसला हुआ है। मंगलवार को एसडीएम पिंडरा गिरीश कुमार द्विवेदी ने तहसील के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। वाराणसी-जौनपुर निर्मार्णाधीन फोरलेन हाईवे पर स्वामी हरसेवानंद आश्रम से सटे अजईपुर गांव में बनने वाले गेस्ट हाउस के लिए जमीन की तलाश करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। जमीन की तलाश भी लगभग पूरी हो चुकी है, जल्द ही इसकी जानकारी भूटान सरकार को भी भेजी जाएगी, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद अन्य औपचारिकताएं शुरू हो जाएंगी। इस दौरान तहसीलदार रामनाथ, कानूनगो फेरु राम, लेखपाल अनुपम आनंद, कपीस तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *