गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढ़गंवा गांव के पास रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। दुघर्टना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली गांव निवासी गंगा सागर(25) अपने रिश्तेदार दिलदारनगर थाना के पचोखर गांव निवासी रमेश राम(26) और उचरौली गांव के अशोक पासवान(35) के साथ बाइक से सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर में कलेवा लेकर आया था। यहां से शाम को तीनों वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान डेढ़गांव गांव के पास अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस दुघर्टना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना से पुलिस को अवगत कराया। कुछ ही देर बाद थाना पुलिस के साथ ही जमानियां सीओ हितेंद्र कृष्ण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में प्रभारी एसओ कृपाशंकर उपाध्याय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया। परिजन चीख-पुकार करने लगे। वहां मौजूद पास-पड़ोस के लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए।