अमेठी। सीएमओ कार्यालय स्थित एकीकृत कोविड केयर सेंटर से जिले में संक्रमण की रोकथाम के साथ संभावित थर्ड बेव को जिले में निष्प्रभावी करने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए डीएम अरुण कुमार लगातार सक्रिय बने हुए हैं। बुधवार सुबह डीएम ने एकीकृत कोविड केयर सेंटर में राहत व बचाव के साथ थर्ड वेब में बचाव कार्य की टीम-9 के अफसरों के साथ समीक्षा की। इस दौरान लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएमओ को सभी अस्पतालों को सुविधा व संसाधन से लैस करते हुए संभावित संक्रमित मिलने पर बेहतर उपचार कराने को कहा। उन्होंने मोहल्ला निगरानी समितियों के साथ सर्विलांस टीम को डोर-टू-डोर जाकर जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव तथा लक्षणों के विषय में जागरूक करने के साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण वाले रोगियों को चिह्नित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने संभावित संक्रमितों का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा लक्षणों के विवरण समेत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। सीएमओ से प्रतिदिन जांच के लिए भेजे जाने वाले सैंपल व टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। डीएम ने कोविड टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने व अस्पतालों को सुविधा से लैस कर बेहतर उपचार करने का निर्देश देते हुए लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावती दी। बैठक में सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे, एडीएम सुशील प्रताप सिंह, एडीएम न्यायिक सुधीर रुंगटा व एसडीएम संजीव कुमार मौर्य समेत टीम-9 के सभी जिम्मेदार मौजूद रहे।