अफगान दूतावास के संपर्क में हैं लविवि, छात्रों की करेंगा हर संभव मदद

लखनऊ। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के खराब हालात किसी से छिपे नहीं हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अफगानी छात्र-छात्राएं अपने परिवार को लेकर परेशान हैं। ऐसे में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बुधवार को सभी अफगानी छात्रों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय अफगान दूतावास और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के लगातार संपर्क में है। विश्वविद्यालय अपने स्तर से जो भी मदद होगी, वह जरूर करेगा। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय में 62 अफगानी छात्र-छात्राएं भी पढ़ते हैं। बीते कई दिनों से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से ये सभी छात्र भी अपनों को लेकर परेशान हैं। उनकी समस्या जानने के लिए बुधवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मीटिंग रूम में छात्रों को बुलाया। फिर एक-एक कर छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय में अध्ययनरत किसी भी अफगानी छात्र-छात्रा को कोई भी तकलीफ हो तो वह सीधे तौर पर उनसे मिलकर अपनी समस्या के संबंध में बात कर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस वक्त मानसिक संबल बनाए रखने की सलाह दी और आश्वस्त किया कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार इस विषम परिस्थिति में अफगान छात्रों के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *