अब वीडियो के माध्‍यम से मिलेगी स्वास्थ्य उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी

वाराणसी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बीएचयू ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां बच्चों के लिए तो पीआईसीयू, एनआईसीयू में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, साथ ही रेजिडेंट और स्वास्थ्य कर्मियों को छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों के प्रयोग के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों पर अमल की पहल भी शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों संग संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां बीमार, वहीं उपचार का मंत्र दिया था। अब बीएचयू अस्पताल में इस पर अमल शुरू हो गया है। बीएचयू सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के प्रयोग के छोटे-छोटे वीडियो भी बनाए जा रहे हैं। इसे सभी रेजिडेंट के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ को भी भेजा जाएगा। जिससे कि आने वाले दिनों में अगर जरूरत पड़े तो कोई परेशानी न हो। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी इसे अपलोड कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरीजों के बेहतर इलाज और जांच के लिए अस्पतालों में मरीजों के इलाज, जांच आदि की व्यवस्थाओं को लेकर वेबिनार के माध्यम से जागरूकता का भी आह्वान किया था। माना जा रहा है कि शहरी, ग्रामीण इलाकों के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बीएचयू समेत अन्य अस्पतालों के माध्यम से जून के पहले सप्ताह से वेबिनार की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती हैं। इसमें बीएचयू के डॉक्टर तो रहेंगे ही साथ में स्वास्थ्य विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों को भी जानकारी मिलेगी। मरीजों के इलाज में लगे रेजिडेंट समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को उपकरणों के प्रयोग की जानकारी के लिए ही वीडियो क्लिपिंग बनवाई जा रहीं हैं। इसे स्वास्थ्य कर्मियों को भेजने के साथ ही यू-ट्यूब पर भी अपलोड कराया जाएगा, जिससे कि अन्य चिकित्सक भी लाभ ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *