वाराणसी। टिड्डी दलों के फिर हमले को लेकर कृषि विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बचाव के लिए टीम गठन किया जाएगा। फिलहाल टिड्डी दल के हमले के दौरान किसानों को कनस्तर, डीजे के माध्यम से तेज आवाज, धुआं करने सलाह दी गई है। जिले में इस समय धान की नर्सरी, मूंग, मकई, सब्जी आदि फसल खेतों में है। जिन्हें टिड्डी दल नुकसान पहुंच सकता है। टिड्डी दल जहां भी बैठते है फसलों को कुछ ही समय में चट कर जाते हैं। पिछले साल भी राजस्थान में पाकिस्तान से टिड्डी दल ने प्रवेश किया था। जो वाराणसी आ गया था, लेकिन कृषि विभाग और अग्निशमन विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी होने के बाद किसानों ने टिड्डी दल को खदेड़ने में सफलता पा ली थी। फिर कृषि विभाग के निदेशक ने अलर्ट जारी करते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत करवाया है कि पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में टिड्डी दल प्रवेश कर गया है। इसलिए टिड्डी दल से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। रविवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुभाष मौर्य ने बताया कि जिले के सभी किसान मित्रों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को इसकी निगरानी के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा। जो टिड्डी दल की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी। बताया कि जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।