लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती होनी जा रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। शनिवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यूपीपीएससी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भर्ती के लिए एक माह के भीतर तीसरा विज्ञापन जारी किया गया है। इससे पहले 28 मई एवं चार जून को विज्ञापन जारी किए गए थे, जिनके तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों के साथ ही मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के तहत कार्मिक अधिकारी और उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग के तहत राजकीय यूनानी महाविद्यालयों में प्रोफेसर इल्मुल अदबिया के पदों पर भी भर्ती के लिए ऑनलान आवेदन मांगे हैं। आयोग 26 जून को इन सभी पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा और इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट किए जाने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में असिस्टेंट प्रोफेसर आर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, टीबी एंड चेस्ट, डेंटिस्ट्री, न्यूरो सर्जरी, पैथालॉजी, स्किन एंड वीडी, पीडियाट्रिक्स, यूरोलॉजी, रेडियोडायग्नोसिस, साइकियाट्री, आब्स एंड गायनी, ईएनटी, फोरेंसिक मेडिसिन, मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, आफ्थलमोलॉजी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियक एनेस्थीसिया, फिजीसिस्ट, स्टेटिस्टिक एंड डेमोग्राफी (ऑब्स एंड गायनी विभाग), केमिस्ट (फार्माकोलॉजी विभाग), एनॉटमी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, आर्थोडोन्टिक्स (प्लास्टिक सर्जरी) के पद शामिल हैं।