वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्यप्रकाश पाल को 2020 के शब्द शिल्पी सम्मान से नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया है। संस्थान की ओर से हर साल यह सम्मान उत्तर प्रदेश एवं भाषा के क्षेत्र में साहित्यिक-विनिमय, सौहार्द, समृद्धि और समन्वय को संपुष्ट करने के लिए रचनाधर्मी और भाषासेवी को दिया जाता है। आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील के हंकारपुर गांव निवासी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने परास्नातक की शिक्षा और पीएचडी बीएचयू से ही की। इसके बाद वर्ष 2020 से बीएचयू के हिंदी विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके पहले अरुणाचल प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में भी अध्यापन कार्य किया है। उनके सम्मान पर राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा, महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के साथ ही बीएचयू के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों ने बधाई दी।