लखनऊ। गाजीपुर थानाक्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे से शुक्रवार को गिरफ्तार आठ लोगों से बरामद संदिग्ध कैलिफोर्नियम पदार्थ को जांच के लिए सोमवार को विशेष संदेशवाहक के जरिए आईआईटी कानपुर भेज दिया गया। पुलिस अब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक बरामद पदार्थ को सुरक्षित रखकर उसे सोमवार सुबह कानपुर भेज दिया गया। आईआईटी की लैब में विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे। इसके बाद तय हो सकेगा कि बरामद पदार्थ कैलिफोर्नियम है या नहीं। अगर कैलिफोर्नियम है तो वह किस श्रेणी का है। यह पदार्थ विश्व में करीब 20 तरह का पाया जाता है। गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा व दरोगा कमलेश राय की टीम ने पॉलीटेक्निक चौराहे से शुक्रवार को सरगना अभिषेक चक्रवर्ती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से संदिग्ध कैलिफोर्नियम बरामद किया था। आरोपियों की कुंडली खंगाली जा रही है। उनके सभी करीबी लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं ताकि जो भी इस गिरोह से जुड़ा होगा, उसके बारे में जानकारी हासिल हो सके। वहीं एक टीम को जांच रिपोर्ट आने के बाद बिहार रवाना किया जाएगा। वहीं आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य जानकारी हासिल की जाएगी। बिहार के कोयले के खदान के कर्मचारी द्वारा यह धातु दिए जाने की भी जांच पुलिस कर रही है। इसके लिए बिहार पुलिस से संपर्क किया गया है।