लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में मौजूद सभी वेंटिलेटर को तैयार रखने के निर्देश दिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी अस्पताल में कोई वेंटिलेटर खराब है तो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए। वहीं अन्य संसाधन भी पूरी तरह से तैयार रखें जाएं। सीएम योगी ने यह निर्देश सोमवार को टीम-9 की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में वेंटिलेटर की मरम्मत संभव नहीं है, उसे बदला जाए। इसके संचालन के लिए आईटीआई में उपलब्ध तकनीशियन को प्रशिक्षण देकर आवश्यकतानुसार तैनाती दी जाए। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीकू व नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए। इसके लिए 20 जून की तारीख निर्धारित की गई है। इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में एक-एक प्रभारी अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों को निर्धारित यूनिफार्म और एप्रन में रहने के निर्देश दिए। उस पर नेम प्लेट लगी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन तैयारी बनाए रखनी है। कोविड बेड की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। बैठक में अधिकारियों ने सीएम को बताया कि एक जून से पीडियाट्रिक केयर सेंटर शुरू हो जाएगी। इसके लिए लखनऊ व नोएडा में मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग कराई जा रही है। साथ ही बताया कि बीते 24 घंटे राज्य में 465 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों व रीफिलर्स के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैकअप है। सीएम योगी ने ग्रामीण क्षेत्रों को सभी जरूरतमंदों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं बच्चों में वायरल बुखार में उपयोग के लिए मेडिसिन किट की व्यवस्था कर शीघ्र निगरानी समितियों को कराई जाए। उन्होंने कहा कि 108 व 102 एंबुलेंस सेवाएं कार्यशील रहनी चाहिए।