आईईटी में खुलेगा टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर, दो नए कोर्स भी होंगे शुरू

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर की स्थापना होगी। विवि की कार्य परिषद ने मंगलवार को इस पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। अब इससे जुड़ा प्रस्ताव मंजूरी के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को भेजा जाएगा। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईईटी में दो नए कोर्स शुरू करने पर भी सहमति बनी। टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर में डीएसटी से ग्रांट मिलने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल एंड इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन पर काम होगा। संस्थान इससे जुड़े लोगों को ट्रेंड करेगा। साथ ही इस क्षेत्र में शोध करने का भी काम करेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल आज की बड़ी जरूरत है, जिसे देखते हुए संस्थान ने इस पर काम शुरू किया है। बैठक में आईईटी में नए सत्र से दो नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिसमें एमटेक (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस) व बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) शामिल हैं। प्रो. पाठक ने बताया कि बैठक में नई शिक्षा नीति के अनुपालन में विवि के संबद्ध संस्थानों में बीटेक कंप्यूटर साइंस हिंदी में भी संचालित किया जाएगा। पूर्व में एकेडमिक काउंसिल से हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो गया है। बैठक में विवि में पूर्व में सेवारत और हाल में दिवंगत एक शिक्षक व दो कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में भवन समिति, विद्या परिषद और वित्त समिति के कार्यवृत्त का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में पद्मश्री प्रो. मनीन्द्र अग्रवाल उप निदेशक, आईआईटीए कानपुर, प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृपा शंकर सिंह, प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल, कुलसचिव नंदलाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *