इलाहाबाद विश्वविद्यालय को जल्द मिलेंगे नियमित परीक्षा नियंत्रक

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) को जल्द ही नियमित परीक्षा नियंत्रक मिल जाएंगे। इसके लिए इविवि प्रशासन की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक के साथ आंतरिक संपरीक्षा अधिकारी (प्रतिनियुक्ति पर) और डिप्टी रजिस्ट्रार के भी एक-एक पद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र इविवि की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र छह जुलाई तक रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करने हैं। इविवि प्रशासन ने भले ही तीन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया हो, लेकिन इससे विश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। इविवि के इतिहास में परीक्षाओं के मद्देनजर वर्ष 2020 और वर्ष 2021 सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। कोविड के कारण देश के किसी भी विश्वविद्यालय में परीक्षा कराना आसान नहीं था। विपरीत परिस्थितियों में इविवि में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह के पास थी, जो इस पद अस्थायी रूप से काम कर रहे हैं। उनसे पहले दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. एचएस उपाध्यक्ष के पास परीक्षा नियंत्रक के पद की जिम्मेदारी थी, लेकिन वर्ष 2018 में प्रो. उपाध्याय के पद से हटने के बाद रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह को अस्थायी तौर पर इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में वर्ष 2020 की परीक्षा कराई गई और छात्रों को प्रमोट भी किया गया। इस साल भी कोविड के मद्देनजर अप्रैल की शुरुआत में ऑनलाइन परीक्षा शुरू कराई गई थी, लेकिन कोविड संक्रमण तेजी से बढने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। पिछले सत्र में और इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा के दौरान शुरूआत में काफी अव्यवस्था रही। छात्रों ने सोशल मीडिया पर इविवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया। फिलहाल इस बार पांच साल के लिए नियमित परीक्षा नियंत्रक के पद पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है। ऐसे में नए सत्र में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी अब नए नियमित परीक्षा नियंत्रक पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *