वाराणसी। भारत के महान फर्राटा धावक उड़न सिख मिल्खा सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी वाराणसी आने की इच्छा अधूरी रह गई। वह 2012 में सनबीम सनसिटी में आने वाले थे, लेकिन पत्नी की अस्वस्थता के कारण वह नहीं आ सके। सनबीम समूह के दीपक मधोक ने बताया कि 2012 में सनबीम सनसिटी के उद्घाटन पर हमने उड़न सिख मिल्खा सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था। इस दौरान हमने सनसिटी के स्टेडियम का नाम उनके नाम पर करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने आने पर अपनी सहमति जताई थी। ऐन वक्त पर उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई तो उन्होंने आने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। जब उनसे बात हुई तो हमने स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि नहीं जब हम बनारस आएंगे तभी करिएगा। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही वह बनारस आएंगे और स्कूल के बच्चों से मिलेंगे। तब आप अपने स्टेडियम का नाम हमारे नाम पर रखिएगा। दीपक मधोक ने बताया कि उनकी स्मृति में हम अपने संस्थान के तीनों स्टेडियम में से एक स्टेडियम का नाम जरूर रखेंगे।