वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद 13 अप्रैल से बंद चल रही बीएचयू अस्पताल, ट्रामा सेंटर की ओपीडी खोले जाने पर सवा दो महीने बाद फैसला हुआ। ओपीडी चलने से केवल वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड तक के मरीजों को राहत होगी। 50 मरीजों को देखे जाने का फैसला तो हो गया है लेकिन ओपीडी के लिए पंजीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर सोमवार को फैसला लिया जाएगा। बीएचयू अस्पताल के साथ ही ट्रामा सेंटर में सामान्य दिनों में चलने वाली ओपीडी में पांच से छह हजार मरीज इलाज कराने आते हैं। कोरोना की पहली लहर की तरह दूसरी लहर में जब केस बढ़ने लगे तो 13 अप्रैल से यहां ओपीडी के साथ ही इलेक्टिव ओपीडी को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद से केवल इमरजेंसी में ही मरीज देखे जा रहे थे। यहीं नहीं, सामान्य ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे थे। अब शनिवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल की अध्यक्षता वाली बैठक में ओपीडी को 23 जून से खोले जाने और 50 मरीजों के देखे जाने का निर्णय लिया गया है।