लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की फाइनल ईयर को छोड़कर अन्य सभी वर्षों के रेगुलर व कैरी ओवर विषयों की परीक्षाएं तीन अगस्त से कराई जाएंगी। मंगलवार को इसका विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक परीक्षाएं तीन अगस्त से नौ सितंबर तक चलेंगी। सुबह की पाली में परीक्षा 9.30 से 11 बजे तक होगी। इसके लिए विद्यार्थी का रिपोर्टिंग लॉगिन टाइम नौ बजे होगा। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 से 02 बजे तक होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग लॉगिन टाइम दोपहर 12 बजे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक दिन में अगर एक ही पेपर में अधिक विद्यार्थी होंगे तो एक ही पेपर की अलग-अलग दिनों में भी परीक्षा कराई जा सकती है। इसलिए विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र में दिए गए तिथि व समय के अनुसार शामिल हो। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार घर, साइबर कैफे, संस्थान परिसर से लैपटॉप, स्मार्टफोन या कंप्यूटर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रो. त्रिपाठी ने कॉलेजों से कहा है कि अगर परीक्षा कार्यक्रम में कोई संशोधन जरूरत है तो इसकी सूचना चार जुलाई तक उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि यूजी-पीजी के रेगुलर व कैरी ओवर की परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 01 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वहीं, कैरी ओवर विषय की फीस 10 जुलाई तक जमा करना सुनिश्चित करें।