आगरा। पंजाब के पटियाला में चल रही 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता के चौथे दिन यानी सोमवार सुबह मेरठ की ज्योति ने दस हजार मीटर की रेस 38:23.21 समय में पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया। ज्योति ने किसी कारणवश 5000 मीटर की रेस बीच में ही छोड़ दी थी। वहीं ज्योति ने जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार से बात करते हुए बताया कि उसे 5000 मीटर व 10000 मीटर की रेस में मैडल की उम्मीद थी लेकिन, अब केवल दस हजार मीटर की रेस में कांस्य पदक से ही संतुष्ट होने पड़ेगा। वहीं इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक राजस्थान की पूजा ने 35:29.59 समय में पूरा कर हासिल किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की फूलन ने 37:23.24 समय के साथ रजत पदक जीता है। उधर, आज शाम 6:30 बजे से होने वाली प्रतियोगिता में अन्नू रानी की भाला फेंक प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है, जिसमें उनके 64 मीटर से अधिक दूरी के साथ ओलंपिक क्वालीफाई करने की पूरी संभावना रहेगी।
वहीं शिवम चौधरी की गोला फेंक प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि अब तक कि पदक तालिका में मेरठ के खिलाड़ियों के एक स्वर्ण व दो कांस्य है। बता दें कि प्रतियोगिता के पहले दिन मेरठ की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की रेस 16:04.07 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि वो 15:10.00 मिनट में ओलंपिक के क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड से काफी दूर रहीं।