एमएमएमयूटी कैंपस सेलेक्शन में चार छात्रों को मिला सालाना 16 लाख का वेतन पैकेज

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के विद्यार्थियों के कैंपस चयन में नया रिकॉर्ड बना है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अब तक विभिन्न पाठ्यक्रमों के 320 छात्र-छात्राओं का 72 कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। अभी 18 कंपनियों की चयन प्रक्रिया चल रही है। 12 कंपनियां चयन शुरू करने वाली हैं। चार छात्रों को 16-16 लाख का वार्षिक पैकेज मिला है। विश्वविद्यालय के मुताबिक न्यूक्लीआई सॉफ्टवेर लिमिटेड की चयन प्रक्रिया में विवि के चार छात्र आयुष निषाद, स्नेहिल अग्रवाल, अर्जुन सिंह और तन्मय शुक्ला सफल हुए हैं। कई स्तरों पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफल होने पर न्यूक्लीआई सॉफ्टवेर लिमिटेड ने चारों छात्रों को 16 लाख वार्षिक के आरंभिक वेतन पैकेज पर नियुक्ति दी है। चारों छात्र कंप्यूटर साइंस से बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं। कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने चयन पर बधाई दी है। वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक आम तौर पर विश्वविद्यालय में 8 से 10 कंपनियां ही एमएमएमयूटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती थीं। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 39 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आईं, जिससे प्लेसमेंट रिकॉर्ड में थोड़ा सुधार हुआ है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के खत्म होने तक संभावना है कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या 100 के पार चली जाए, जो एमएमएमयूटी के लिए रिकॉर्ड होगा। प्लेसमेंट पाने ज्यादातर छात्रों को आईटी सेक्टर की कंपनियों ने नौकरी दी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विवि का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए आधुनिकतम टेक्नोलॉजी से सम्बंधित 14 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है। इन सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन के लिए विवि उद्योग जगत व कॉर्पोरेट सेक्टर के विशेषज्ञों की मदद भी ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *