एसबीआई बनवाएगा 50 बेड का वार्ड, चार वेंटिलेटर के साथ लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

गोरखपुर। गोरखपुर महिला अस्पताल में 50 बेड का आधुनिक वार्ड बनेगा। साथ ही वार्ड में चार बेड के आईसीयू स्थापित किए जाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से यह सारे काम कराएं जाएगे। एसबीआई सामाजिक उत्तरदायित्व मद (सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड) के जरिए अस्पताल में 50 बेड का एडवांस वार्ड स्थापित करने का फैसला लिया है। इसमें चार बेड का वेंटिलेटरयुक्त आईसीयू भी होगा। वार्ड को स्थापित करने का पूरा खर्च एसबीआई उठाएगी। साथ ही एसबीआई अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करवाएगा। इसे लेकर मंगलवार को एसबीआई के मैनेजर राम आधार और सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. कमलेश ने उन्हें परिसर का निरीक्षण कराया। इस दौरान माड्यूलर ओटी के पास बने चार कमरों में 50 बेड का वार्ड संचालित करने पर सहमति बनी है। एसबीआई प्रबंधन ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन से प्रपोजल भी मांगा है। इस प्रपोजल में लागत के आंकलन की भी मांग की गई है। प्रबंधक राम आधार ने बताया कि अस्पताल से मिले प्रपोजल को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। वहीं से फंड रिलीज होगा। प्रपोजल बनाने की जिम्मेदारी हॉस्पिटल मैनेजर को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *