वाराणसी। ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते बच्चों ने ऐसा कारनामा कर डाला कि पुलिस के साथ-साथ अभिभावक भी हैरान हैं। बच्चों ने गेम खेलते-खेलते करीब 11.25 लाख रुपये के हथियार खरीद लिए। इतना ही नहीं करीब एक लाख रुपये के ऑनलाइन 5जी मोबाइल भी खरीदे। खाता खाली होने के बाद अभिभावकों के पैरों तले जमीन खिसक गई। झांसी में साइबर थाने में शिकायत के बाद बच्चों के कारनामे सुनकर परिजन हैरत में आ गए। यह तीनों मामले ललितपुर के साथ झांसी व जालौन में सामने आए हैं। साइबर थाने ने अपने स्तर से जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि बच्चों के नाम सामने आने के बाद परिजन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। अब शिकायती पत्र के आधार पर साइबर थाना पुलिस की जांच जारी है। साइबर थाना पुलिस की जांच में पता चला है कि ऑनलाइन खरीदारी के बाद बच्चे बैंक से आने वाले मेसेज डिलीट कर देते थे। बच्चे के माता-पिता ने जब खाते की स्टेटमेंट निकाले तो उनके होश उड़ गए। वह मेसेज की तरफ भी ध्यान नहीं देते थे जिस कारण बच्चे लगातार खरीदारी करते रहे। ऐसे में अभिभावकों की अनदेखी ज्यादा सामने आई है। ललितपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ठेकेदार ने पुत्र ने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया। इसका चस्का ऐसा लगा कि उसने स्टेज पार करते-करते गेम में उपयोग किए जाने वाले हथियार व 5जी मोबाइल खरीदे। पिता के खाते से उसने करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। कुछ दिन बाद खाते की जानकारी करने पर रकम गायब मिलने पर पिता घबरा गए। बैंक से शिकायत के बाद उन्होंने झांसी जाकर साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही थी।