दुनिया के सबसे अच्छे ग्रेड वाले सुपर प्रीमियम पेट्रोल ऑक्टेन-100 की शुरू हुई बिक्री

कानपुर। कानपुर में मंगलवार से दुनिया के सबसे अच्छे ग्रेड वाले सुपर प्रीमियम पेट्रोल ऑक्टेन-100 की बिक्री शुरू हो गई। अधिकतर महंगी कार वालों ने इस पेट्रोल को डलवाया। रात 10 बजे तक करीब 200 लीटर पेट्रोल की बिक्री हुई। कानपुर के हर्षनगर स्थित इंजीनियर सर्विस स्टेशन में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख उत्तीय भट्टाचार्य ने फीता काटकर इसकी शुरुआत कराई। उन्होंने बताया कि भारत अब अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों के उस समूह में शामिल हो चुका है, जहां ऑक्टेन-100 या इससे अधिक ग्रेड वाले पेट्रोल की बिक्री आम जनता के लिए होती है। ऑक्टेन-100 पेट्रोल अति आधुनिक और प्रीमियम उत्पाद है, जो इंजन को और अधिक गतिशील करने, उसकी क्षमता बढ़ाने और ईंधन बचाने के लिए तैयार किया गया है। इंडियन ऑयल देश की पहली कंपनी है, जिसने इस तरह के पेट्रोल की बिक्री शुरू की है। कानपुर में इसकी शुरुआती कीमत 160 रुपये प्रति लीटर रखी गई है। उन्होंने ग्राहकों के लिए एक योजना भी लांच की। बताया कि 300 रुपये या इससे अधिक का एक्सपी-95 पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों के लिए शहर के 26 पेट्रोल पंपों पर हर सप्ताह लकी ड्रा निकाला जाएगा। इसमें छह विजेता चुने जाएंगे। दो ग्राहकों में से प्रत्येक को 1000 रुपये के पेट्रोल के कूपन और चार ग्राहकों को 500 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। यह अभियान एक जुलाई से मान्य होगा और 31 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर पेट्रोल पंप संचालक इंद्रजीत पोद्दार, मैनेजर दीपक अग्रवाल मौजूद रहे। स्वरूप नगर निवासी व्यवसायी राहुल भाटिया ने अपनी सवा दो करोड़ रुपये वाली सुपर लग्जरी कार मसराटी जीटीएस में 30 लीटर पेट्रोल डलवाया। राहुल बताते हैं कि अभी तक वे एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल ऑक्टेन-92 ही डलवाते थे। चूंकि कानपुर में यही उपलब्ध था। कार के इंजन में जान डालने के लिए बूस्टर डलवाते थे। अब बूस्टर नहीं डलवाना पड़ेगा। अब उनकी कार को सौ फीसदी शुद्ध पेट्रोल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *