गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के सिगेंरा गांव में करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे एकलौते कमाऊ घर के सदस्य मंजीत राम 42 वर्ष की मौत हो गई। बता दे कि मंजीत राम गांव में बिजली बनाने का काम करता था।जिसे गांव के एक व्यक्ति रविवार की सुबह 9 बजे बिजली बनाने के लिए उसके घर से उसको अपने साथ ले गया। गांव के बाहर सिवान के खेत में विद्युत् पोल पर चढ़कर बिजली तार जोड़ रहा था कि इसी दौरान तार में करंट आ गया और गंभीर रूप झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा, जब परिजनों और ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो, आनन-फानन में मऊ स्थित हास्पिटल ले गये, जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में मातम छा गया। वहीं दूसरी ओर शव को हास्पिटल लाकर उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर रखकर धरना प्रर्दशन पर बैठ गए। परिजनों संग सैकड़ों ग्रामीण आर्थिक मदद की मांग को लेकर लगभग 5 घंटे धरने पर बैठे रहे। इस वाकया की जानकारी पुलिस को मिलते ही सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स पहुँची, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मामला सुलझा नहीं तो, कासिमाबाद एसडीएम भारत भार्गव ने मौके पर पहुंच आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन पर धरना समाप्त कराया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस मौके पर तहसीलदार डा.विराग पांडेय, नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, कासिमाबाद थानाध्यक्ष श्यामजी यादव, बिरनो थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार, हरिश्चन्द्र, सुरेश कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान करन चौहान, लेखपाल विनोद यादव मौजूद रहे। इस घटना से मृतक की माता चन्द्रवती देवी, पत्नी पावित्री देवी, पुत्र अनुप कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, अशोक कुमार, अजीत कुमार, नितेश कुमार, पुत्री कुमारी निधी काफी दुखित रहे।मृतक मुर्गी फार्म व बिजली बनाकर परिजनों का जीविकोपार्जन करता था, साथ ही साथ बीते पंचायत चुनाव में वह क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ था। इस सबंध में कासिमाबाद एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा फिर पीएम रिपोर्ट के आधार पर सरकार से मिलने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।