वाराणसी। शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए काशी और वरुणा जोन में सोमवार को 24 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। वरुणा जोन में 22 और काशी जोन में दो चौकी इंचार्ज बदले गए।
चौकी प्रभारी लहुराबीर श्रीप्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी लल्लापुरा, थाना शिवपुर से रामनरेश यादव को मंड़ुवाडीह, थाना सारनाथ से अश्वनी राय को मंडुवाडीह, थाना सिगरा से जंगबहादुर यादव को थाना सारनाथ, चौकी प्रभारी बीएलडब्ल्यू लवकुश यादव को थाना सिगरा भेजा गया। चौकी प्रभारी चेतगंज सुधाकर राय को थाना सारनाथ, थाना जैतपुरा से मो. सुफियान खा को चौकी प्रभारी रोडवेज, चौकी प्रभारी रोडवेज मो. मिर्जा रिजवान बेग को चेतगंज, सिगरा पर तैनात शिवानंद सिसोदिया को चौकी प्रभारी नाटी इमली, चौकी प्रभारी लालपुर संतोष यादव को थाना जैतपुरा, जैतपुरा से सूरजकांत पांडेय को चौकी प्रभारी पहाड़िया पर तैनाती की गई। चौकी प्रभारी नाटी इमली अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी लहुराबीर, चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल गौरव पांडेय को चौकी प्रभारी बीएलडब्ल्यू, चौकी प्रभारी चौकाघाट धर्मराज सिंह को चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल, पहाड़िया चौकी इंचार्ज राहुल रंजन को चौकी प्रभारी चौकाघाट, थाना कैंट से ईश्वरदयाल दूबे चौकी प्रभारी मड़ौली, चौकी प्रभारी मड़ौली अजय दूबे को थाना कैंट पर तैनात किया गया। चौकी प्रभारी लल्लापुरा विजय प्रकाश यादव को एसएसआई थाना जैतपुरा, चेतगंज से ईश्वरचन्द्र यादव को चौकी प्रभारी लालपुर, थाना सिगरा के देवराज सिंह को मंडुवाडीह थाना, कैंट के अजय कुमार शुक्ला को जैतपुरा भेजा गया। जबकि काशी जोन के उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी नगवा थाना लंका और श्रीप्रकाश सिंह को नगवा से हटाकर भीटी चौकी इंचार्ज बनाया गया।