प्रधान पति हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, एक फरार

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के महड़ौरा ग्राम प्रधानी पति हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को शनिवार की देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। बलुआ थाना और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सूचना पर बलुआ थाने की पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के साथ टांडकला- मजदहा मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे। बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कटारूपुर गांव के पास मुठभेड़ के बाद श्रवण यादव नामक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी। गिरफ्त में आया बदमाश जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके ऊपर 20 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल बदमाश को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि महड़ौरा गांव के प्रधान पति पंकज सिंह की हत्या पूर्व प्रधान मनोज यादव के जिगरी दोस्त परमेश्वर यादव ने उनके परिजनों के साथ मिलकर तीन शूटरों से कराई थी। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी धमेंद्र यादव(36) ने यह खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *