आजमगढ़। कैफियात अप स्पेशल एक्सप्रेस 12225 का इंजन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया। मऊ से दूसरा इंजन आने के बाद एक घंटा 20 मिनट विलंब से ट्रेन दिल्ली रवाना हुई। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कैफियात स्पेशल डाउन 12226 आजमगढ़ शुक्रवार को अपने निर्धारित समय पर पहुंची। यार्ड में बोगियों की सफाई के बाद शुक्रवार को कैफियात एक्सप्रेस दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी करने की तैयारी चल रही थी तभी इंजन फेल हो गया। स्टेशन पर खडे़ एक अन्य इंजन को जोड़कर प्लेटफार्म एक पर ट्रेन को लाया गया। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को इंजन फेल होने की सूचना दी। मऊ से दूसरा इंजन आने में एक घंटा से अधिक का समय लग गया। मऊ से इंजन आने के बाद कैफियात एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट की देरी से आजमगढ़ से दिल्ली को रवाना हुई। इंजन फेल होने के कारण सरायमीर, खुरासन रोड और समीपवर्ती रेलवे स्टेशन शाहगंज पर यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। स्टेशन अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि कैफियात का इंजन फेल हो गया था। मऊ से दूसरा इंजन आने पर उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।