निखरकर सामने आ गई है श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता: सीएम योगी

वाराणसी। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता अब निखरकर सामने आ गई है। धाम के काम को समय से पूरा कराएं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। शुक्रवार की रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सीएम ने बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। शुक्रवार को सीएम रात 9:15 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। आचार्य श्रीकांत मिश्रा, आचार्य टेक नारायण और अर्चक गणपति झा ने मुख्यमंत्री की षोडशोपचार पूजा कराई। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने परिसर में लग रहे मकराना पत्थरों के काम को देखा। उन्होंने मंदिर परिसर के चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर चौक बिल्डिंग के छत पर बने वीआईपी गैलरी में भी गए जहां से उन्होंने बाबा के शिखर और मां गंगा दोनों को प्रणाम किया। कहा कि अब इस धाम की भव्यता निखर कर सामने आई है। उन्होंने कार्य को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि अधिकतर इमारतों का इंटीरियर का काम भी शुरू हो गया है। फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य चल रहा है। वहीं वायरिंग, फायर और एयर कंडीशन लगाने के काम एक साथ चल रहे हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन तक श्रद्धालुओं के लिए काफी कुछ व्यवस्था तैयार कर ली जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। निरीक्षण के दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविन्द्र जायसवाल, डीएम कौशल राज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर विनोद सिंह, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना कमजोर हो रहा है, ऐसे में सामूहिक प्रयास से अर्थव्यवस्था मजबूत करने का काम होना चाहिए। कोरोना समाप्त नहीं हुआ है और जलजनित बीमारियों से भी सतर्क रहने की जरुरत है। जनप्रतिनिधियों की कुछ अधिकारियों से संवादहीनता की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक करें। नगर निगम प्रोजेक्ट बनाते समय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *