कोरनाे का एक भी केस नहीं मिलने पर सीएम योगी ने श्रावस्ती को बताया प्रेरणास्पद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कोशिशों के कारण कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। श्रावस्ती में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहां अब तक कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि संयम और जागरूकता का यह क्रम सतत बना रहे। बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावस्ती की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्पद है। अगले एक सप्ताह तक अगर जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्ट में कोई कमी न हो। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कोविड वैरिएंट की पहचान के लिए जांच तेजी के साथ जारी रखी जाए। यदि कहीं डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हो तो संबंधित संक्रमित की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड की विभीषिका के बीच जरूरतमंदों के लिए राशन और भोजन के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। राशन कार्ड के अभाव मात्र से कोई जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे। उत्तर प्रदेश में नेशनल राशन पोर्टिबिलिटी लागू है। ऐसे में यूपी का नागरिक किसी अन्य राज्य में, अथवा किसी अन्य राज्य का नागरिक उत्तर प्रदेश में निर्बाध रूप से राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन से जुड़ी हुई सभी शासकीय, निजी, ट्रस्ट, एनजीओ आदि के माध्यम से संचालित संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। जनपद के प्रभारी मंत्री, विभागीय अधिकारी यहां की व्यवस्थाओं की परख करें, निवासरत बच्चों, किशोरों से संवाद करें। उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *